ग्रैंड फिनाले 3 मई को, महक चहल रहेंगी जज

आगरा। आरोही इवेंट्स और यति एक्सपोज़र द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस आगरा सीजन-12 का सेमीफाइनल आज कलेवा रेस्टोरेंट प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन में हावर्ड्स इंस्टीट्यूट, अमेरिकन इंस्टिट्यूट, फोकस इंडिया होटल मैनेजमेंट, युथ हॉस्टल से चुने गए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



करीब 300 से 400 प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जजों की भूमिका में टी.डी.ए. इंस्टिट्यूट से विशाल वर्मा, शिक्षा खंडेलवाल, निधि जैस्वाल और तुषार खन्ना मौजूद रहे। यति एक्सपोज़र के टीटू राघव ने सभी जजों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागियों को अब 5 दिन की स्पेशल ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसमें वॉक, इंट्रोडक्शन, टैलेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बारीकियाँ सिखाई जाएंगी। इस ग्रूमिंग सेशन का नेतृत्व मुंबई से आईं जानी-मानी कोरियोग्राफर मोनिका यादव करेंगी।

ग्रैंड फिनाले 3 मई को आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल बतौर मुख्य जज मौजूद रहेंगी। साथ ही, ‘डांस इंडिया डांस’ फेम ऋषिका सिंह अपनी विशेष प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगी।
कार्यक्रम की सफलता में आरोही इवेंट्स के अमित तिवारी, मनीष चोपड़ा, यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव, प्रदीप वर्मा, और कलेवा होटल एंड रेस्टोरेंट से प्रखर शर्मा का विशेष योगदान रहा।