उत्तर प्रदेशराजनीति

पाकिस्तान के खिलाफ सशक्त पीली सेना का प्रदर्शन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को सशक्त पीली सेना ने एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब के बाहर पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में हुए इस विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

प्रदर्शन के दौरान शबाना खंडेलवाल ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है। अब समय आ गया है कि उसे उसके कुकर्मों का करारा जवाब दिया जाए।” उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े और निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

खंडेलवाल ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें दो युवक संगठन का नाम लेते हुए कहते हैं, “अभी दो मारे हैं, अब 2600 और मारेंगे।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वीडियो समाज में भय का वातावरण पैदा करते हैं और इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गुड्डू कुरैशी, अनस राजपूत, जावेद हुसैन, मुहम्मद आदिल, ताज मुहम्मद, शानू खान, मोहम्मद साजिद, अबरार अहमद, चौधरी बबुआ कुरैशी, सिंधी कुरैशी, अनिल कुमार, वैष्णवी शर्मा, अंजना कुलकर्णी, रीना अग्रवाल और विनायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के नापाक इरादों और आतंकवाद के खिलाफ जनता के बढ़ते आक्रोश का प्रतीक बन गया।