अपराधहिंदी

गौतस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

आगरा। गौकशी जैसे अपराध पर अंकुश लगाते हुए एसएसपी बबलू कुमार द्वारा गोवंशीय पशुओं की रक्षा और गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए व गोहत्या में शामिल अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए एस पी सिटी के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत पर्ववेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरा व प्रभारी एसओजी को संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जो वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में 15 जुलाई को रात्रि के दौरान न्यू दक्षिणी बाईपास हाईवे पर गोवश लेकर जा रहे गौतस्करों का पुलिस ने पीछा किया था। जिसमें अभियुक्त  कैंटर छोड़कर गोकश भाग गए थे। मौके पर 26 गोवंश बरामद हुए थे। इस घटना के बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। जिन्हें पुलिस ने अरसेना हाइवे से गिरफ्तार किया  है। जिसकी जानकारी रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी बबलू कुमार ने दी उन्होंने बताया गौकशी में वांछित अपराधियों में से टीम ने अरसेना हाईवे से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से आगरा के 4 मथुरा के 9 और फ़िरोज़ाबाद के 2 अभियुक्त शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया है की ये गैंग राजस्थान ,मारवाड़ से चरवाह बनकर गायों को ले जाकर एकत्रित करते थे। उसके बाद रामपुर औऱ मुरादाबाद के गौ तस्करों की मदद से पश्चिम बंगाल,बिहार, मेवात में जाकर बेच दिया करते थे। अभियुक्तों की पहचान राशिद पुत्र हमीद निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर ,अब्दुल वहीद निवासी ग्राम काशीपुर ,इरफान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी गठईया थाना शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद ,जब्बार पुत्र शरीफ़ निवासी कैलाश विहार खन्ना नगर गाज़ियाबाद शामिल हैं।आगरा। गौकशी जैसे अपराध पर अंकुश लगाते हुए एसएसपी बबलू कुमार द्वारा गोवंशीय पशुओं की रक्षा और गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए व गोहत्या में शामिल अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए एस पी सिटी के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत पर्ववेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरा व प्रभारी एसओजी को संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जो वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में 15 जुलाई को रात्रि के दौरान न्यू दक्षिणी बाईपास हाईवे पर गोवश लेकर जा रहे गौतस्करों का पुलिस ने पीछा किया था। जिसमें अभियुक्त  कैंटर छोड़कर गोकश भाग गए थे। मौके पर 26 गोवंश बरामद हुए थे। इस घटना के बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। जिन्हें पुलिस ने अरसेना हाइवे से गिरफ्तार किया  है। जिसकी जानकारी रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी बबलू कुमार ने दी उन्होंने बताया गौकशी में वांछित अपराधियों में से टीम ने अरसेना हाईवे से 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से आगरा के 4 मथुरा के 9 और फ़िरोज़ाबाद के 2 अभियुक्त शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया है की ये गैंग राजस्थान ,मारवाड़ से चरवाह बनकर गायों को ले जाकर एकत्रित करते थे। उसके बाद रामपुर औऱ मुरादाबाद के गौ तस्करों की मदद से पश्चिम बंगाल,बिहार, मेवात में जाकर बेच दिया करते थे। अभियुक्तों की पहचान राशिद पुत्र हमीद निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर ,अब्दुल वहीद निवासी ग्राम काशीपुर ,इरफान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी गठईया थाना शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद ,जब्बार पुत्र शरीफ़ निवासी कैलाश विहार खन्ना नगर गाज़ियाबाद शामिल हैं।इस मिशन को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार थाना सिकन्दरा ,निरीक्षक कमलेश सिंह प्रभारी क्रि0इं0विंग जनपद आगरा, उ0नि0 कुलदीप दीक्षित प्रभारी एसओजी टीम,उ0नि0 मोहित कुमार थाना सिकन्दरा, उ0नि0 अमित कुमार थाना सिकन्दरा ,उ0नि0 विनीत पवांर थाना सिकन्दरा,उ0नि0  हरीश चौधरी थाना सिकन्दरा, हे0का 0 आदेश त्रिपाठी, का 0 प्रशान्त सिंह, कां0 अजीत कुमार, का 0 राजकुमार, का 0अरूण कुमार, कां0 करनवीर सिंह, कां0 दीपक, का विवेक कुमार, हे0का जनवेद सिंह ,यादव सर्विलांट ,का 0 वसीम, का 0 राकुल, कां0 अनूप, का 0 श्याम, का0 विजय समस्त एसओजी टीम ,का 0 भूपेन्द्र, हे0का चालक हरेन्द्र सिंह, का  देवेन्द्र सिंह, शामिल रहे।।