देश विदेशहिंदी

रेल मंत्री से सवारी गाडियों का किराया कम करने की मांग

गोंडा (DVNA)। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल मंत्री से सवारी गाडियों का किराया कम करने और एक्सप्रेस तथा सुपरफास्ट गाड़ी के रेल टिकट भी मौके पर रेल गाडियों के समयानुसार सुविधा प्रदान किये जाने का आग्रह किया है। रेलवे जोनल समन्वय समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल राज्यमंत्री एवं चेयरमैन रेलवे बोर्ड सुमित शर्मा से आग्रह किया है कि देश भर में कोरोना के नाम पर रेलवे स्पेशल गाड़ी चला रहा है जिसका किराया बहुत ज्यादा है।
पैंसेजर एवं एक्सप्रेस गाडियों का किराया लगभग एक समान कर दिया गया है। जहां पहले 30-40 किमी0 से पहले रेलवे का किराया 10 रू0 हुआ करता था अब 30 रूपये है। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट रेल गाड़ी में बिना आरक्षण अथवा बिना आनलाइन बुकिंग के यात्रा नहीं किया जा सकता है। एक ओर रेल किराया बहुत ज्यादा है ऊपर से जनरल टिकट खिड़की से नहीं मिलता है। इसके कारण दैनिक रेल यात्रियों, व्यापारियों, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं एवं महिलाओं को पिछले डेढ वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किराया के दरों में वृद्धि के कारण रेल यात्रियों द्वारा बहुत ज्यादा रेल यात्रा न करने की स्थिति में रेलवे के बेण्डरों एवं कुलियों समेत अन्य दैनिक मजदूरों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।
जेड0आर0यू0सी0सी0 मेम्बर एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से कोविड स्पेशल के नाम पर रेलवे किराया कम करने, सभी एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ी के टिकट रेलगाडियों के समयानुसार यात्रियो को दिये जाने समेत रेल यात्रियों, रेलवे से जुडे दैनिक कामगारों एवं रेल कर्मचारियो को दी जाने वाली सभी सुविधाएं बहाल करने की मांग की।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here