आगरा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मा॰अखिलेश यादव जी के आह्वान पर प्रखर समाजवादी पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी के नेतृत्व में बिजलीघर चौराहे से संजय प्लेस शहीद स्मारक तक समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गयी जगह जगह आम जनता के द्वारा फूलो से यात्रा का स्वागत किया,
महानगर अध्यक्ष ने बताया आम जनता का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है जनता भाजपा से तंग आ गई है जिस प्रकार से महंगाई.पेट्रोल का दाम आज आसमान पर पहुँच गये है आम जनता के घर पूरी तरह बिगड़ चुका है ऊपर से व्यापार भी ठप पड़े हुए हैं,कोरोना काल मे जनता को जो उमीद सरकार से थी वो मदद नहीं मिली,इस बार जनता पूरा मन बना लिया है मा.अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है और उत्तर प्रदेश को उनके विकास की ओर बढ़ाना है*
महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया की समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता श्री जनेश्वर मिश्र के आज जन्मदिवस पर ‘‘समाजवादी साइकिल यात्रा‘‘ महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार जी के नेतृव मे इन मुद्दों पर निकाली गई साइकिल यात्रा**बेकारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों,तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरूद्ध यह साइकिल यात्रा निकली गयी,
इस साईकल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन जी ने साइकिल यात्रा को प्रारंभ किया,
इस रैली में खास तौर पर महासचिव पवन दोनेरिया,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,उपाधयक्ष बबलू शरीफ,किशन यादव,पुष्पेंद्र शर्मा,निर्वेश शर्मा,अरुण तेहरिया,अमित यादव,जितेंद्र बाल्मीक,सुरेश दिवाकर,विजेंद्र प्रजापति,मुकेश यादव,रोहित शिवहरे,नीरज कांत,मशरूर कुरेशी,प्रवीना पालीवाल,ममता टपलू,बलविंदर सिंह जाटव,इंदु जैन,सतीश चाहर,अमीर सिंह फौजदार,याकूब खनना,वीरेंद्र सिसोदिया,एवम समस्त पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे,