देश विदेशहिंदी

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के असंतुष्ट परीक्षार्थी दुबारा दे सकेंगे परीक्षा, जाने कब से हैं परीक्षा

रायबरेली (DVNA)। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी दुबारा परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के ऐसे परीक्षार्थियों से जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं या उनके परीक्षाफल में अंक अंकित नहीं हैं, केवल प्रमोट लिखा है। बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों की दिनांक 18 सितंबर से आयोजित पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने अवसर दिया है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए परीक्षार्थी को केवल एक आवेदनपत्र अपने विद्यालय में दिनांक 27 अगस्त तक जमा करना होगा। तभी उसे पुनरू परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कालेज शान्ति नगर मिर्जापुर ऐहारी के प्रधानाचार्य अतुल कुमार शुक्ल ने एक विज्ञप्ति में दी है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here