कानपुर (DVNA)। बर्रा विश्वबैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर से साइबर ठग ने सिम चालू कराने का झांसा देकर मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद 18 मिनट में खाते से कई बार में 2.24 लाख रुपये निकल गए। पीडि़त ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बर्रा विश्वबैंक के डी ब्लॉक निवासी राम कुमार मिश्रा इंश्योरेंस कंपनी के एडवाइजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बीएसएनएल के सिम का नेटवर्क नहीं आ रहा था। मोबाइल पर एक मैसेज मिलने पर जब उस पर दूसरे मोबाइल से कॉल की तो फोनकर्ता ने खुद को बीएसएनएल कंपनी से बताया और सिम बंद होने की जानकारी दी। चालू करने के लिए उसने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया और उसके जरिए ऑनलाइन 12 रुपये का भुगतान कराया। इस दौरान लाइन पर बने रहने को कहा और इसी बीच मात्र 15 से 18 मिनट के बीच खाते से कई बार में 224512 रुपये निकल गए।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here