अन्य

छात्रावास में प्रवेश हेतु करें आवेदन

 

आगरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक/बालिका में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु सामान्य वर्ग, अन्य पिछण वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होने वर्ष 2020-21 में इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा समाज कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखते है तथा ग्रामीण दूरदराज क्षेत्र के निवासी हैं, वे छात्र/छात्रा जो अन्य जनपद के है लेकिन अपनी शिक्षा जनपद आगरा में रहकर ले रहे हैं, आवेदन के पात्र है। ऐसे इच्छुक छात्र/छात्रा प्रवेश हेतु व छात्र राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक खेरिया मोड, नोर्मल कम्पाउण्ड शाहगंज आगरा तथा छात्रायें राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खन्दारी कैम्पस आगरा तथा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालिका प्रथम व द्वितीय विजय नगर कालोनी, आगरा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर, समस्त अंकतालिकाओं की प्रमाणित छायाप्रति व आय प्रमाण पत्र, जातिप्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा अविभावक द्वारा देय कोविड प्रमाण पत्र सम्पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर उक्त छात्रावासों में दिनांक 10 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि उक्त छात्रावासों में प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से किये जायेगें। जिन छात्र/छात्राओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में उक्त छात्रावासों में निवास किया है, उनके द्वारा सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। शासनादेशानुसार 70 प्रतिशत छात्र/छात्रा अनुसूचित जाति तथा 30 प्रतिशत छात्र/छात्रा सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जायेगें तथा प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रवेश के उपरान्त कमरे का किराया, जोकि 25 रूपये प्रति माह है तथा कॉशनमनी अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु 100 रूपये तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रओं को 200 रूपये नियमानुसार शासकीय हेड में चालान के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है।