अपराध

पुलिस के हत्थे चढ़ा टप्पेबाजों का गैंग

कानपुर। घात लगाकर गुलेल से कार का सीसा तोड़ना और फिर माल पार कर देना। कुछ इसी अंदाज में वारदात करने वाले नायडू गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। क्राइम ब्रांच और थाना सीसामऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है।

हत्थे चढ़ा गैंग देश के अलग-अलग राज्यों के भीड़भाड़ वाले स्थानों बाजारों में बेहद शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देता था। थाना सीसामऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग से तमिलनाडू एवं महाराष्ट्र के रहने वाले इस अन्तार्राजीय गैंग को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ में बीते 20 दिनों के अंदर थाना काकादेव फजलगंज और सीतामऊ क्षेत्र में अंजाम दी गई 4 वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

ऎसे हुआ खुलासा

बीते दिनों सीसामऊ थाना क्षेत्र में उन्नाव से आए एक व्यापारी की xuv कार का सीसा गुलेल से तोड़कर उससे एक बैग गैंग ने पार कर दिया था। जिसमें एक सोने की चेन व कुछ नकदी दी। तब यह गैंग सीसीटीवी में दिख गया था। तब से पुलिस इनकी तलाश में थी और इन्हें शुक्रवार को जर्रीब चौकी क्रोसिंग के पास से पकड़ लिया गया। अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

2018 में भी जा चुका है जेल

पकड़े गए गैंग के सदस्य वेंकटेश 2018 में भी उन्नाव से जेल जा चुका है। इसकी फ़ोटो जब सीसीटीवी में कैद हुई तो पुलिस इसकी तलाश में जुट गई और गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया।

पकड़े गए अभियुक्तगण

  1. वैंकटेश सुब्रमण्यम नायडू नि0 वाकेपाडा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र
  2. मुत्तु पुत्र नि0 तिरूवेनरूम्बुर , तिरचरापल्ली , तमिलनाडू
  3. नागार्जुन पुत्र नि0 तिरूवेनरूम्बुर , तिरचरापल्ली , तमिलनाडू
  4. महिला सुभलू बाबूनायडू पत्नी नि0 4 स्ट्रीट गांधीनगर तिरूवेनरूम्बुर , तिरचरापल्ली , तमिलनाडू
  5. महिला सेलवि बालू नायडू नि0 वाकेपाडा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र मूल पता तिरूवेनरूम्बुर , तिरचरापल्ली , तमिलनाडू।

गिरोह के इन सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

  1. रजनी पुत्र घरपईया जात नायडू उम्र 35 वर्ष गांव पापीपाडा वाकेपाडा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र
  2. रिषन पुत्र हारमोगम उम्र 27 वर्ष नि0 उपरोक्त ,
  3. शिवा पुत्र कृष्णा उम्र 20 वर्ष नि0 उपरोक्त
  4. गोविन्द राय पुत्र सुव्रमण्डयम नि0 उपरोक्त
  5. सतवेल पुत्र गोविन्द नायडू नि0 उपरोक्त

यह हुई बरामदगी

56100 रूपये नगद व एक चैन पीली धातु सम्बन्धित थाना सीसामऊ, पीली व सफेद धातु के जेवरात सम्बन्धित थाना सीसामऊ, एक लैपटाप मय बैग मय पासपोर्ट सम्बन्धित थाना फजलगंज, दो गुलेल व छर्रे अपराध में प्रयोग किये जाने वाले।

बरामदगी करने वाली टीम में

गैंग को दबोचने वाली टीम में उ0नि0 महेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच के प्रभारी उ0नि0मोहम्मद आसिफ, का0शिवशंकर,का0सत्यवीर, का0प्रिन्स कुमार, म0का0राखी अधाना, म0का0उमा यादव, हे0का0राहुल कुमार पाण्डेय, हे0का0 शमशाद अली, हे0का0 रवि कुमार, हे0का0अब्दुल शालिम,का0 राजीव कुमार,का0 लाखन सिंह स्वाट टीम से शामिल रहे।