लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर पूरी तरह से बदलने लगी है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय अब कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने लगे हैं। स्मार्ट क्लासए लाइब्रेरीए कंप्यूटर से लेकर शानदार बुनियादी ढांचा प्राथमिक स्कूलों के आधुनिक होने दिशा में बढ़ते कदम हैं। योगी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि छात्रों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी का परिणाम है कि भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 2019.20 के परफारमेंस इन्डेक्स ;पीण्जीण्आईण्द्ध में प्रदेश ने ग्रेड.1 में स्थान सुनिश्चित किया हैए जबकि 2017 के पहले प्राथमिक स्कूलों की स्थिति इतनी खराब थी कि अभिभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेजना नहीं चाहते थे।
यूपी के प्राइमरी स्कूलों की स्थिति को सुधारने के लिए योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। पिछले साढ़े चार सालों में सरकार ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। बहुत ही कम समय में प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्पक किया गया। प्रदेश सरकार ने 1ण्33 लाख से अधिक विद्यालयों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया है। सैकड़ों स्कूलों निजी स्कूलों से बेहतर बन गए हैं और कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैंष निजी स्कूलों की तरह यहां पर बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूमए खेलने के लिए मैदानए लाइब्रेरी व बेहतर कक्षाओं के साथ हर तरह की सुविधा छात्रों की दी जा रही है। योगी सरकार की पहल के बाद यहां पर छात्रों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले साढ़े चार सालों में अभिभावक महंगे निजी स्कूल चुनने के बजाए परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों के दाखिले करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में आपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की। इसके तहत 1ण्33 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 1ण्64 लाख बच्चों को आधुनिक परिवेश के साथ स्वच्छ और सुरक्षित माहौल देने उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत विद्यालय का सौंदर्यीकरणए शुद्ध पेयजलए शौचालयए फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। लगभग 90 फीसदी विद्यालयों को योजना से संतृत्प किया जा चुका है।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में अब तक एक लाख बीस हजार से अधिक नियुक्ति हर्इ हैं। वर्तमान में 1ण्33 लाख परिषदीय विद्यालयों में 5ण्75 लाख शिक्षक हैंए जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चलती रहेए इसके लिए बच्चों को समय से कापी.किताब उपलब्ध कराया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल ड्रेस के साथ ठंड से बचने के लिए स्वेटर और जूते.मोजे भी उपलब्ध कराए गए। इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने इस बार अभिभावकों के खाते में सीधे लगभग 1200 रुपये भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि 2017 के पहले बहुत से परिषदीय विद्यालय बंद होने के कगार पर आ गए थे। छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही थी। जब 2017 में भाजपा की सरकार आई तो ष्स्कूल चलो अभियानष् को जनांदोलन बनाया गया। इसी का परिणाम है कि साढ़े चार साल में 54 लाख नए बच्चे इन स्कूलों में जाने लगे। एक समय था कि 75 फीसदी बालक नंगे पैर आते थे। योगी सरकार ने बच्चों के लिए जूते.मोजे की व्यवस्था की। ठंड से बचने के लिए स्वेटर दियाए साथ ही दो ड्रेस की भी व्यवस्था की गई।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here