अन्य

दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून में एक्टिंग वर्कशॉप जारी

कैमरा एंड स्टेज एक्टिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रतिभागी

देहरादून। सिद्ध इवेंट, देहरादून और एक्ट क्यू प्रोडक्शन मुंबई की ओर से एक कैमरा एंड स्टेज एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन दून वैली पब्लिक स्कूल जौहरी गांव सिनोला में 22 मार्च शुरू हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्कशाप में 50 से 60 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी कुशलता के साथ एक्टिंग के गुण सीख रहे हैं। वर्कशॉप के प्रतिभागियों का कहना कि पहली बार हम एक्टिंग सीख रहे हैं।

हमें बहुत अच्छा लग रहा। आयोजकों द्वारा बताया इस वर्कशॉप 30 मार्च तक चलेगी। जिसमें मुंबई से आये प्रोफेशनल ट्रेनर तलत उमरी के द्वारा प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। देहरादून में ये हमारी पहली वर्कशॉप है। जिसमें 6 वर्ष से 50 साल तक के प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। वर्कशॉप के बाद प्रतिभागियों का ऑडिशन भी लिया जाएगा।

जिसमें चयनित प्रतिभागियों को शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा जो फिल्म फेस्टिवल और ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित की जाएगी। देहरादून में यह पहली बार आयोजित की जा रही है। इसकी सफलता के बाद आगे भी ऐसी वर्कशॉप करने की तैयारी की जा रही है।

संवाद:- दानिश उमरी