अपराध

हत्या और गैंगस्टर एक्ट में बंद कैदी की जिला जेल में मौत

कैदी को अचानक उल्टी दस्त होने लगे थे

कासगंज।जनपद की जिला जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से मौत गई।कैदी अनिल कुमार दुबे पुत्र उमेश कुमार दुबे हत्या और गैंगस्टर एक्ट में बंद था।जुलाई 2021 में एटा जेल से प्रशसनिक आधार पर कासगंज पचलाना जेल में ट्रांसफर किया गया था।बताया जाता है कि अनिल कुमार दुबे की बीते दिन अचानक तबीयत खराब हो गई थी।उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।जनपद एटा के जैथरा कोतवाली क्षेत्र के कशैला गांव का निवासी अनिल कुमार दुबे ओटो लूटने के बाद हत्या के मामले में सजा काट रहा था।जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देदी है।अनिल कुमार दुबे के परिजन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम ग्रह पहॅुच गये है।जहां पुलिस ने अनिल कुमार दुबे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस संबध में जेलर से बात की गई तो उन्होने बताया कि यह कैदी हत्या और गैंगस्टर एक्ट में बंद था। कैदी की बीते दिन अचानक उल्टी दस्त होने लगे उपचार के लिए अस्पातल में भेजा।जहां उसकी तबीयत ठीक हो गई बाद में उसकी मौत हो गई।कैदी के मौत का कारण क्या रहा है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

संवाद। नूरुल इस्लाम