नयी दिल्ली,भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के द्वारा दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर लगातार 100 घण्टे कार्य करके 50 कि0मी0 लम्बाई की सड़क पर ”डेन्स बिटुमिन मैकाडम’’ (42666 मी.टन) कार्य करने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने पर ”एक्सीलेंस एवार्ड’’ से सम्मानित किया।
”आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत’’ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सीलेंस एवार्ड-2021’’ दिनांक 29 जून 2022 को विज्ञान भवन, दिल्ली में माननीय लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिडला जी ने माननीय श्री नितिन गड़करी, केन्दीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, माननीय जनरल (डा) वी.के. सिंह (रिटायर्ड) राज्यमंत्री, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थित में पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री योगेश कुमार जैन को ’’एक्सीलेंस एवार्ड’’ का प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मनित किया।
उपरोक्त एवार्ड से पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड का उत्साहवर्धन होने के साथ-साथ भविष्य में और अधिक क्षमता के साथ कार्य करते हुए इससे भी उच्च रिकार्ड स्थापित करने का प्रेरणा स्रोत भी है। पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि यह वर्ल्ड रिकार्ड सड़क एवं परिवहन मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही सम्भव हुआ है। पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड गौरवान्वित है कि पिछले लगभग 25 वर्षा से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण एवं विकास के महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्रहित एवं जनहित में कर रही है।
संवाद , अज़हर उमरी