अन्यराज्य

डीएम दुर्गा शक्ति रोग नियंत्रण पर सख्त:पर अधिकारियों का रवैया है मस्त


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। संचारी रोग नियंत्रण पर डीएम दुर्गा शक्ति की विहंगम दृष्टि है। समीक्षा बैठक में डीएम अपने यही सख्त तेवर पिछले दिनों दिखा चुकी हैं।लेकिन फील्ड में सख्ती का असर बेखौफ सा दिख रहा है!डीएम दुर्गा शक्ति नें पिछले माह खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामों में नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई पर कम प्रगति पाई थी। नाराज हुई थीं। प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक करने एवं एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया था। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकरियों को निर्देशित किया था कि ग्रामों में सफाई अभियान कार्य योजना बनाकर करायें। ग्रामों में कार्ययाजना के अनुसार एक ग्राम में 5-5 वर्कर लगाये जायें।


जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था की विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों का लू एवं मच्छर जनित बीमारियों एवं हीट वेव से बचाव के विषय में जानकारी दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त सीडीपीओ एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों की समीक्षा बैठक लेकर कार्य में सुधार करना सुनिश्ति करे। जिन आंगनवाडियों के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है उनको हटाने के निर्देश दिये थे। डीएम नें अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया था कि आशाओं की समीक्षा बैठक लेकर कार्य में सुधार करना सुनिश्चित करें एवं जिन आशाओं के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है उनको नोटिस दे कर सेवा समाप्त की जाये। लेकिन एक पखवारे से अधिक बीत गया है पर डीएम के दिये गये निर्देशों का अनुपालन फिलहाल दिख नहीं रहा।