अन्यउत्तर प्रदेश

रेलवे अस्पताल की ओपीडी में उम्मीद कार्ड से मिलेगा इलाज


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। रेलवे अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का इलाज अब उम्मीद कार्ड से होगा। रेलवे ने रेलकर्मी और उनके आश्रितों सहित पेंशनरों को कार्ड जारी किए हैं। जिसके जरिये वह ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेंगे। बता दें कि झांसी रेल मंडल में 14 हजार से अधिक कर्मचारी और लगभग इतने ही रेलवे के पेंशनर हैं। इसके अलावा उनके आश्रित भी रेलवे की स्वास्थ्य और यात्रा सेवाओं का लाभ लेते हैं। अपने इन लाभार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए रेलवे ने यूनिक आईडी जारी की है।

इसके जरिये वह कागजी प्रक्रिया से बच गए हैं। मंडलीय रेल चिकित्सालय में अब उम्मीद कार्ड से ओपीडी में आने वाले मरीजों को अप्वाइंटमेंट दिया जा रहा है। साथ ही इस उम्मीद कार्ड के जरिये ही मरीजों को अनुबंधित निजी अस्पतालों में भर्ती होने की सुविधा मिलेगी। मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उम्मीद कार्ड से लाभर्थियों को इलाज में लाभ मिलने के साथ ही उनका पूरा ब्योरा भी डिजिटल हो जाएगा।