अपराध

डीएम, एसपी कासगंज ने की बड़ी कार्रवाई, माफिया राज माहेश्वरी की 2 करोड़ से सम्पत्ति जब्त

संवाद , नूरुल इस्लाम


घर पर मुनादी कर 2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की, शहर के बस स्टैंड के पीछे लवकुश नगर का मामला

कासगंज।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अवैध जुआ सट्टा माफियाओं व शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जुआ सट्टा माफिया राज माहेश्वरी पुत्र सतीश चंद्र माहेश्वरी निवासी नदरई थाना कासगंज हाल पता लवकुश नगर कस्बा व थाना कासगंज द्वारा अपने भाई मिनी माहेश्वरी व अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से धन अर्जित करते हुए अपने व अपनी पत्नी शालिनी माहेश्वरी के नाम पर संपति एकत्रित की गई है जिसमे एक मकान, एक अर्ध निर्मित मकान व 3 प्लॉट गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्यवाही में जब्त किया गया हैं ।

जिलाधिकारी कासगंज द्वारा उक्त रिपोर्ट के क्रम में पारित आदेश दिनांक 24अगस्त 2022 के क्रम में अभियुक्त राज महेश्वरी व उसके परिजनों द्वारा अवैध रूप अर्जित सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने हेतु आज क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कासगंज की एक संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा तहसीलदार कासगंज के साथ सम्बन्धित भूमि/स्थान पर जाकर सर्वप्रथम नियमानुसार मुनादी करायी गयी, तत्पश्चात उक्त सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क करते हुए तहसीलदार कासगंज को कुर्कशुदा भूमि/दुकानों का रिसिवर नियुक्त किया गया है ।

अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।