उत्तराखंड

उत्तराखंड में जी20 शिखर सम्मेलन का पहला आयोजन कल से नैनीताल जिले के रामनगर में होगा

नैनीताल। उत्तराखंड में जी20 शिखर सम्मेलन का पहला आयोजन कल से नैनीताल जिले के रामनगर में होगा। इसमें लगभग 70 विदेशी प्रतिनिधि महामारी और रोग नियंत्रण से निपटने, वैज्ञानिक ज्ञान तक पहुंच बढ़ाने के वैश्विक प्रयासों में समन्वय, विविधता, समावेशिता और समावेशी विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के संबंध में निरंतर और कार्रवाई उन्मुख वैश्विक नीति पर चर्चा करेंगे।

आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तराखंड की संस्कृति को सड़कों के किनारे दीवारों पर उकेरा गया है। भित्ति चित्र उत्तराखंड की जीवन शैली और संगीत वाद्ययंत्रों को भी दर्शाते हैं। प्रतिनिधियों को उत्तराखंड का पारंपरिक भोजन भी परोसा जाएगा। आयोजन के अंतिम दिन 30 मार्च को प्रतिनिधि जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण पर जाएंगे।