संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज।आज एक महिला पूनम पत्नी श्री पंक्षी कुमार नि0 ग्राम याकूत गंज थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा थाना सहावर पर आकर सूचना दी कि वह अपनी मां के साथ मायके से वापस अपने ससुराल याकूत गंज आ रही थी इसी दौरान सोरों अड्डा पर ई रिक्शा से उतरी तो अपना पर्स उसी में भूल गई है और मेरे पर्स में 15 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी की ज्वैलरी(कीमत करीब 01 लाख), 01 मोबाइल व 1000 रु0 हैं ।
कार्यवाही- उक्त घटना को थाना प्रभारी सहावर द्वारा गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा की तलाश की गई तथा तकनीक संसाधन का प्रयोग करते हुए ई- रिक्शा को थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत चेहकागुनार क्षेत्र में पकडा गया तथा उक्त पर्स उसी ई-रिक्शा में ही पडा मिला तथा ई-रिक्शा के चालक से जानकारी करने पर बताया गया कि उसे इस के बारे में कोई जानकारी नहीं है । पूनम देवी को उनका पर्स दिखाया गया तो उनके द्वारा अपना पर्स पहचान लिया गया व उनके द्वारा बताए गए सामान पर्स से बरामद किये गए । पुलिस टीम द्वारा पर्स का सामान तस्दीक कर पर्स को महिला को सुपुर्द किया गया । अपने खोए हुए पर्स को वापस सकुशल पाकर महिला की चेहरे पर खुशी झलक उठी तथा इसके लिए महिला द्वारा कासगंज पुलिस का धन्यवाद किया गया ।
बरामद करने वाली टीम-
- प्र0नि0 श्री अनिल कुमार थाना सहावर कासगंज
- नि0अ0 श्री रामप्रकाश गौतम थाना सहावर कासगंज
- उ0नि0 श्रीमती प्रियंका यादव थाना सहावर कासगंज
- उ0नि0 श्री महावीर सिंह थाना सहावर कासगंज
- आरक्षी 1075 अक्षय राठी थाना सहावर कासगंज