25 सोलर पैनल, तमंचा, कारतूस भी किए बरामद
कासगंज/गंजडुंडवारा। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में ठिकाने लगाने को लाए गए दस लाख रुपये की कीमत के सोलर पैनल बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 25 सोलर पैनल के अलावा तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एटा से सोलर पैनल चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।
इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को कोतवाली पुलिस ने सटीक जानकारी पर स्नेश उर्फ तुर्रम पुत्र रमेश सिंह निवासी मस्तीपुर गंजडुण्डवारा को पटियाली रोड के किनारे से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस व जैक्सन कंपनी के 25 सोलर पैनल बरामद किए हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि यह सोलर प्लेट उसके साले रजनेश, आलोक यादव पुत्रगण जय सिंह निवासीगण नगला छवि थाना पटियाली ने एटा क्षेत्र से चोरी की थीं। उसके साले ही प्लेट बेचने के लिए उसके गांव मस्तीपुर दे गए थे। वह प्लेट को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी है और आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर के साथ एसआई विक्रम सिंह, अरविंद कुमार व उनके हमराह शामिल रहे।