संवाद।मो नज़ीर कादरी
अजमेर ! पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के संयोजक एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव दिग्गज नेता विभाकर शास्त्री गुरुवार को अजमेर पहुँचे । अज़मेर में राजस्थान ललित कला अकादमी, जवाहर फाउंडेशन एवं दयानंद महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समर कैंप के समापन समारोह जाने के पहले पुष्कर में दर्शन किए । इसके बाद विश्व प्रशिद्ध महान सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरग़ाह में पहुँचे औऱ मखमली चादर पेश की । ज़ियारत के बाद दरग़ाह के ख़ादिम ने दस्तार बंधी कर दरग़ाह शरीफ़ का तबर्रुक दिया । विभाकर शास्त्रीने मीडिया को बताया कि अज़मेर में एक कार्यक्रम में आए हैं इस पावन धरा पर पुष्कर में ब्रह्मा जी है और मेरे ख्वाजा जी इन दोनों स्थानो पर जाकर देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआ माँगी । राजस्थान सरकार के बारे जब पूछा गया तो विभाकर शास्त्री ने कहा कि में कोई
ज्योतिष नही हु लेकिन सरकार तो कोगेस की ही आएगी।