जीवन शैली

भट्टी पूजन संग श्री महालक्ष्मी मंदिर में शुरु हुई जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां, बल्केश्वर में दिखने लगी भव्यता  

 पांच से आठ सितंबर तक आयोजित होगा जन्माष्टमी महोत्सव
  श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा 15 वीं बार किया जा रहा है भव्य आयोजन 
आगरा। कहते हैं कि किसी भी शुभ कार्य का आरंभ भट्टी पूजन अथवा मां अन्नपूर्णा के आह्वान से किया जाता है। इसी विचार के साथ बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में आयोजित होने जा रहे  जन्माष्टमी महोत्सव से पूर्व भट्टी पूजन कर तैयारियां आरंभ की गयीं।
श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा शहर के सबसे भव्य आयोजनों में से एक जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग 5 से 8 सितंबर तक बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर पर आयोजित किये जाएंगे। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में शहर के हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। 15 वें महोत्सव में चार दिनों तक भक्ति की रसधारा प्रवाहित होगी। महोत्सव के प्रथम दिवस 5 सितंबर को प्रातः हवन एवं दोपहर में मेहंदी के कार्यक्रम होंगे। 6 सितंबर को प्रातः भव्य निशान यात्रा मंदिर परिसर से खाटू श्याम मंदिर तक निकाली जाएगी। निशान यात्रा पूरे बल्केश्वर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचेगी। वहीं सायंकाल में राधा नगर, बल्केश्वर से मंदिर परिसर तक पोशाक यात्रा निकाली जाएगी। 7 सितंबर को सायंकाल विशाल फूल बंगला और छप्पन भाेग के दर्शन होंगे। साथ ही राजस्थान और मप्र के कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत होगी। 8 सितंबर को सायंकाल श्याम रसोइ का आयोजन होगा और अन्तरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी। मनोज जैन ने बताया कि आयोजन की भव्यता को देखते हुए ही पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर भेंट कर आयोजन में आने के लिए महालक्ष्मी जी के चित्र के साथ निमंत्रण भी दिया गया। मंदिर परिसर में भव्य मंच की सजावट भी लगभग पूर्णता की ओर है। भट्टी पूजन के दौरान मंदिर ट्रस्टी राम कपूर, अशाेक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नीरज वर्मा, अजय अग्रवाल, विशाल बिंदल, हेमंत मोहता आदि उपस्थित रहे।