उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक नजीबा ख़ान ज़ीनत व चेयरमैन नाशी ख़ान ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर बांटी राहत सामग्री

संवाद – नूरुल इस्लाम


कासगंज।पटियाली विधानसभा की पूर्व सपा विधायक नजीबा ख़ान ज़ीनत और उनकी बेटी नाशी ख़ान ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना और राहत सामग्री और दवाईयां बांटी।तहसील पटियाली के गंगा किनारे बसे गांव में भारी बारिश के चलते क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते पूर्व विधायक नजीबा ख़ान ज़ीनत साथ में इनकी बेटी सहावर नगर पंचायत चेयरमैन नाशी ख़ान ने बाढ़ ग्रस्त गांव में नगला पदम ,नगला जैली,नगला खना,नगला जय किशन,नगला दुर्जन, मूजखेड़ा के बाढ़ से पीड़ित लोगों से मौके पर जाकर उनका हाल जाना साथ ही राहत सामग्री दवाईयां का वितरण भी किया नाशी ख़ान ने बाढ़ पीड़ित लोगो की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और नाशी ख़ान ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर मांग की है जिन किसानों की बाढ़ के पानी से फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है क्षतिग्रस्त सड़क बांध पुलिया का निर्माण के लिए माननीय मंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंचाई विभाग को भी पत्र लिखकर सही करने की मांग की गई है।


इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूसुफ खां,मुस्लिम हसन पूर्व प्रधान,शोएब खां प्रधान म्याऊ,सरताज अली प्रधान गढका,गंगादीन राठौर,प्रमोद यादव, डॉ शाहिद कादिरी,रामनिवास यादव,यासीन खान,रामप्रकाश,दिनेश कुमार,राजकुमार,वीरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।