भागलपुर/ मुंगेर : स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर द्वारा आयोजित नव छात्रों हेतु ‘आगाज’ नामक फ्रेशर मीट का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार मंडल ने की जबकि मुख्य अतिथि जे. आर एस के पूर्व प्राचार्य डॉ. इकबाल हसन आजाद थे।डॉ. शाहिद रज़मी ने मंच संचालन का दायित्व बखूबी निर्वहन किया।
इस अवसर पर भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिन्हा, रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीवान अकरम, इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. जयंत कुमार और डॉ. कलाल बाखला के अलावा उर्दू विभाग के शिक्षक डॉ. अब्दुल सलाम अंसारी और डॉ. शहीद राजा जमाल मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों को पुष्प भेंट एवं स्वागत भाषण से हुई।
इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए उर्दू के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अध्यक्ष डॉ. मंडल ने उर्दू को गंगा-जमुनी सभ्यता का प्रतीक और नफासत व अदब का गुलदस्ता बताया। मुख्य अतिथि डॉ. इकबाल हसन आजाद ने उर्दू की खूबियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उर्दू को सभ्यता का उद्गम स्थल बताया।
डॉ. शाहिद जमाल ने उर्दू की विशेषताओं और विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया में कुछ ऐसी भाषाएं हैं जिनमें ध्वन्यात्मक पर्यायवाची शब्द हैं, उर्दू ऐसी शीर्ष भाषाओं में से एक है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अपने अनमोल वचनों को व्यक्त किया। छात्र एवं छात्राओं में निशात इकबाल, अफजल, रब्बानी, सालेहा, खुशनामा, मुकरम, मुअजम आदि ने भी संक्षिप्त भाषण दिया।
अंत में मौलाना सालेह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।