संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। सर्दी जहां जनमानस को सर्द कर कपकंपा रही है वहीं सर्दी में दाल, तेल से लेकर मसालों तक के तेवर ठंडे पड़ गये हैं। व्यापारियों का कहना है कि तिलहन की नई फसल आने वाली है। साथ ही सर्दियों में सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से दाल की मांग घट गई है। इस वजह से कीमतों में गिरावट आई है। व्यापारी राजकुमार ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह में अरहर दाल 20, मूंग छिलका 10, चना दाल 10, जीरा में 300, सौंफ में 100 रुपये किलो की कमी आई है। वहीं, सोया तेल 15 और सरसों तेल में पांच रुपये किलो की गिरावट दर्ज हुई है।
आटा एक रुपये, मैदा दो रुपये और बेसन पांच रुपये किलो सस्ता हो गया है। सर्दी में लोग हरी सब्जियों का सेवन खूब करते हैं। इसके चलते दाल की मांग कम होने से कीमत घट गई है। वहीं, किराना व्यापारी बिहारी का कहना है कि तिलहन की नई फसल आने वाली है। इस वजह से तेल की कीमतें घट गई हैं। आने वाले समय में मसालों की कीमतें और भी कम हो सकती हैं। सब्जी विक्रेता वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हरी सब्जियों की मांग खूब है। इनकी कीमतें भी घट गई हैं।