आगरा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) आगरा इकाई के द्वारा आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में “उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया। इस पहल का मूल उद्देश्य मूल्यवान अंतर्दृष्टि, कौशल और संसाधन प्रदान करके छात्रों और प्रतिभागियों के बीच उद्यमिता की संस्कृति पैदा करना है। इस कार्यक्रम के वक्ता प्रवीण सत्या – कार्यक्रम समन्वयक, वर्तमान में सीएफटीआई (एमएसएमई मंत्रालय), रामेंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक – केनरा बैंक) और सुश्री रूपम राजोरिया – महिला उद्यमी (वीएएमए) रहे। कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों और सफल उद्यमियों ने आकर्षक सत्रों का नेतृत्व किया, जिसमें व्यवसाय योजना, वित्तीय प्रबंधन और विपणन रणनीतियों जैसे विषयों को शामिल किया गया।
आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष महेश शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने छात्रों को उद्यमिता हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
उक्त आयोज़न डॉ. शेखर गुप्ता के मार्गदर्शन में, विनीत मिश्रा, सुनील गर्ग, योगेश शर्मा, डॉ॰ अभय कांत, अंजलि, एवं टीम द्वारा किया गया। संस्थान की ओर से विजय भदोरिया ने कार्यक्रम का समन्वयन एवं श्रीमती आँचल पहुजा ने सफल संचालन किया । एमएसएमई मंत्रालय और आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीच सहयोग एक संपन्न उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।