उत्तर प्रदेश

ज़िला कारागार बुलंदशहर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बुलंदशहर। गणतंत्र दिवस समारोह जिला कारागार बुलन्दशहर में पूर्ण उत्साह एवं देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ निर्धारित समय सारणी के अनुसार कारागार के मुख्य द्वार पर कारागार के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाते हुए ध्वजारोहण कर किया गया तथा सभी उपस्थित कार्मिकों को प्रतिज्ञा ग्रहण कराई गई। ‘‘भारत माता की जय, जय हिन्द जय भारत, भारत के वीर सपूत अमर रहे‘‘ उद्घोषों से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो उठा। कारागार के मुख्य द्वार पर स्थापित शहीद स्मृति स्थल पर देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रृद्धा सुमन प्रस्तुत करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कारागार के चक्र में भी सभी बंदियों के साथ मिलकर सीनियर सिटिजन बंदी के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया तथा चक्र में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बंदी कलाकारों द्वारा प्रतिभाग कर लोकसंगीत, देशभक्ति गीत ‘‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन, ए वतन ए वतन, मेरा रंग दे बसंती चोला‘‘ कविता एवं देशभक्ति गानों को गाकर एवं डांस किया गया तथा धार्मिक नाटक राम वियोग प्रस्तुत किया गया। महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों द्वारा भी हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गानों पर डांस किया गया।

इस दौरान राजा सैफी स्वयं सेवक द्वारा माह दिसम्बर 2023 के अन्तिम सप्ताह में कारागार में आयोजित किये गये खेल सप्ताह प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी रही टीमों/विजेता बंदी खिलाडियों के हुनर को प्रोत्साहित किये जाने हेतु ट्राफियॉ देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य जरूरतमंद बंदियों को प्लास्टिक की बाल्टी, मग, तौलिया भी वितरित किये गये। स्वयं सेवी संस्था सर्वाम्भ फाउंडेशन बुलन्दशहर द्वारा बंदियों को 180 जोडी शूज भी वितरित किये गये।


स्वयं सेवी संस्था कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास राष्ट्रीय संगठन, बुलन्दशहर की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम शर्मा द्वारा कारागार के समस्त अधिकारियों को प्रशंसा पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कारागार के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं समस्त बंदियों को दो-दो बूंदी के लड्डू भी सप्रेम वितरित किये गये तथा सायंकाल में बंदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था भी कारागार प्रशासन द्वारा की गई हैं।