जीवन शैली

पहल फाउंडेशन ने कॉपी-किताब का किया वितरण

आगरा। नगला मेवाती स्थित लाल क्वार्टर में बच्चों को पहल फाउंडेशन की चैयरमैन ज़ीनत ज़ीशान ने कॉपी-किताब का वितरण किया.
ज़ीनत ज़ीशान ने बताया कि आज के समय में बच्चों को शिक्षित होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. लेकिन कहीं ना कहीं शहर के बच्चे तो पूर्ण रूप से शिक्षा के लिए जागरूक होते हैं. वहीं अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो यहां रहने वाले बच्चे पढ़ाई को लेकर कम जागरूक होते हैं और कहीं ना कहीं उनके पास आर्थिक तंगी के चलते भी उन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वह शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.


उन्होंने बताया कि पहल फाउंडेशन की कोशिश है कि बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों को जागरूक कर उनको शिक्षित करने में मदद करे।पहल फाउंडेशन उन बच्चों को पढ़ाने का कार्य करता है जो आर्थिक तंगी के चलते स्कूल नहीं जा पाते हैं.