लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बात बन गई है. दोनों पार्टियों में गठबंधन के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी इस का एलान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह और उत्तम पटेल मौजूद रहे।
यूपी में कांग्रेस की 17 लोकसभा सीटों के नाम
यूपी में कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रायग्राज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया पर प्रत्याशी रहेंगी।
समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में खजुराहो से एक सीट लोकसभा चुनाव लड़ेगी।