शिक्षा / सरकारी नौकरी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स / रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आगरा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फ़तेहाबाद में दिनांक 30/03/2024 से 03/04/2024 तक पंचदिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो० (डॉ०) पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रियंका तथा रोवर्स प्रभारी  आलोक कटारा द्वारा किया गया प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की स्वामी विवेकानंद रोवर्स कृ तथा छात्राओं की निवेदिता रेंजर्स टीम ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक श्री विष्णु तथा कु० स्वीटी कर्दम ने छात्र/छात्राओं को स्काउट एंड गाइडिंग के इतिहास से परिचित कराया, तथा सेवा के महत्य के बारे में बताया, प्रशिक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं ने भारत स्काउट एंड गाइड के ध्वज शिष्टाचार, बी० पी० -6 व्यायाम, वीo (v) फ़ॉर्मेशन विजिल, विभिन्न गाँठ (knots), प्राथमिक चिकित्सा, गुप्त संकेतो, फ्राइव राक्स इत्यादि में जानकारी प्राप्त की. छात्र/छात्राओं टेंट पिचिंग तथा हाइकिंग की विभिन्न गतिविधियाँ कीं, साथ ही मंकी ब्रिज का निर्माण किया तथा फूड प्लाज़ा का भी आयोजन किया.

शिविर का समापन छात्र/छात्राओं की एस० टी० ए० (मौखिक परीक्षा), प्रवेश की लिखित परीक्षा तथा रोवर्स रेंजर्स की दीक्षा के साथ हुआ जिसमें उन्होंने जनहित के प्रति सेवा और समर्पण की प्रतिज्ञा ली. प्राचार्य प्रो० (डॉ०) पुष्पा कश्यप ने समापन कार्यक्रम में कहा कि रोवर्स / रेंजर्स अपने आप को समाज का एक अभिन्न अंग मानेंगे और सबके हित में अपना हित मानेंगे, इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहें.