राजस्थान

ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ में टीवी चैनल के चर्चित कलाकार शरद सांखला ने जियारत की

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल भाई का किरदार निभाते हैं शरद सांखला

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में टीवी सीरियल तारक मेहता के चर्चित अब्दुल यानी शरद सांकला ने मखमली चादर वह अकीदत के फुल पेश किए
जियारत करने के बाद ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ में जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बाँधा ।

ख़्वाजा साहब की दरगाह के ख़ादिम सैयद कुतबुद्दीन सखी ने दस्तारबंदी की और दरग़ाह शरीफ़ का तबर्रुक दिया।

मीडिया से बातचीत में बताया कि अब्दुल का किरदार निभाने वाले ‘शरद सांकला’ को इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है.कई फिल्मों और टीवी शो भी काम किया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अब्दुल अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है शरद ने 1990 में फिल्म ‘वंश’ में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की ।इस फिल्म में उन्होंने चार्ली चैपलिन का रोल किया था,इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में लोगों का एंटरटेन किया. ‘खिलाड़ी’, ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में उनकी एक्टिंग देखने को मिली.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले शरद सांखला घर घर में मशहूर हो गए