जीवन शैली

ताज सुरक्षा पुलिस ने बिछड़े बच्चे को खोजकर परिवार से मिलाया

QRT टीम की त्वरित कार्रवाई एवम सहायता से प्रसन्न हुए पर्यटक


आगरा। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से ताजमहल देखने आए पर्यटक परिवार से एक 5 वर्षीय बच्चा नौमान ताजमहल पश्चिमी प्रवेश द्वार के पास आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ताजमहल में निशुल्क प्रवेश होने के चलते भीड़ अधिक होने के कारण बिछड़ गया था। जिसकी सूचना उसके परिवारिजनों ने थाना ताज सुरक्षा पुलिस की QRT टीम को दी।
प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल अनाउंसमेंट, सीसीटीवी फुटेज , आरटीसेट मैसेज इत्यादि साधनों का प्रयोग कर खोजबीन कर 20 मिनट के अंदर बालक को अमरुद टीला बैरियर के पास से दिए गए फोटो से पहचान कर बरामद किया व उनके परिवारीजनों के सुपुर्द किया । पारिवारिक जनों द्वारा अपने खोए हुए बच्चे को पाकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की गई और थाना ताज सुरक्षा पुलिस टीम के क्विक रिस्पांस एवम “सेवा सुरक्षा संवेदना” की कार्यशैली से प्रसन्न होकर आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया तथा अपने विचार भी साझा किये।
पुलिस टीम के सदस्य इस प्रकार हैं
====================
1 उप निरीक्षक शिवराज सिंह
2 उप निरीक्षक अशीष पवार
3 आरक्षी अनुज कुमार पौनिया
4 महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी