अपराध

माफिया अनुपम के पक्ष में गवाह का फर्जी शपथ पत्र न्यायालय में पेश करने में प्रयागराज का अधिवक्ता गिरफ्तार

संवाद- तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद: माफिया अनुपम दुबे के लकड़ी ठेकेदार शमीम हत्याकांड के गवाह इदरीश का फर्जी शपथ पत्र बनवाने के मामले में प्रयागराज के अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल फतेहगढ़ कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने 1 अगस्त 2023 को मोहल्ला कसरट्टा निवासी माफिया बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे(वर्तमान में जीआरपी इंस्पेक्टर राम निवास हत्याकांड में मथुरा जेल में उम्रकैद की सजा में बंद), जनपद इटावा थाना इकदिल गांव मानिकपुर निवासी बाल किशन उर्फ शिशु, -17/14 कचहरी रोड़ कस्तूरबा गांधी मार्ग प्रयागराज निवासी वकील आरवी सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लकड़ी ठेकेदार शमीम हत्याकांड में जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज समधन निवासी गवाह इदरीश का फर्जी शपथ पत्र प्रयागराज में तैयार कर न्यायालय में भेजा गया। 24 जुलाई 2023 को इदरीश ने कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दिया कि किसी ने उसके नाम का फर्जी शपथ पत्र तैयार कर डाक से भेजा है। वह 12 जुलाई 2023 को समधन में मौजूद था। इस मुकदमे में वांछित बालकिशन उर्फ शिशु को पुलिस ने 28 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को प्रयागराज के अधिवक्ता राजेश बहादर सिंह की तलाश थी। रविवार को पुलिस ने अधिवक्ता राजेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल फतेहगढ़ हरिश्याम सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी कर फर्जी शपथ पत्र के मामले में माफिया के साथी अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया है।