आगरा, तेलंगाना के काजीपेट जनपद से ताजमहल देखने आई रेलवे में कार्यरत महिलाओं के समूह से शाम लगभग 7:30 बजे ताजमहल से बाहर आते समय एक महिला पर्यटक एस सरला अपने समूह से बिछड़ गई जो गलती से पूर्वी गेट के बजाय पश्चिमी गेट की पार्किंग पहुंच गई जबकि उनका वाहन शिल्पग्राम पार्किंग में था । रात्रि हो जाने के कारण साथी महिलाए बहुत परेशान थी जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन में थाना ताज सुरक्षा पुलिस की QRT टीम द्वारा महिला की तलाश की गई जो काफी खोजबीन के बाद लगभग आधे घंटे के प्रयास से पश्चिमी गेट पार्किंग में मिली जिन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा द्वारा सरकारी वाहन से पूर्वी गेट पर मौजूद उनके अन्य महिला साथियों से मिलाया गया अपनी महिला साथी को पाकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और थाना ताज सुरक्षा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया और अपने विचार साझा किए।
महिला को तलाश करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी
उप निरीक्षक शिवराज सिंह,
उप निरीक्षक भावना त्यागी
मुख्य आरक्षी संजय कुमार
मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार
मुख्य आरक्षी नरेश सिंह,
आरक्षी अनुज सिंह पौनिया
सम्मिलित थे।