फर्रुखाबाद, नामांकन के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक के मामले में सपा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक समेत 54 लोगों के खिलाफ गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बुधवार को सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य समर्थकों के साथ नामांकन कराने कलेक्ट्रेट गए थे। गेट के अंदर घुसने को लेकर पुलिस से समर्थकों की नोकझोंक हो गई थी। गुरुवार को फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात दरोगा मिथलेश कुमार ने सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी निवासी गुरसहायगंज जनपद कन्नौज व कस्बा व मोहल्ला नवदिया निवासी महानगर महासचिव रजत क्रांतिकारी समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता व धारा 144 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।
दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि बुधवार को वह नामांकन ड्यूटी पर कलेक्ट्रेट पर तैनात थे। 1 से 2 बजे के बीच प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, चंद्रपाल सिंह यादव, रजत क्रांतिकारी पचास समर्थकों के साथ मिलेट्री चौराहे से कलक्ट्रेट के मेन गेट तक आ गए। इन लोगों को कलक्ट्रेट गेट से पीछे कर दिया गया।
एक गाड़ी में पांच लोगों को आने की अनुमति थी। लेकिन तीन गाड़ियों से 15 से अधिक लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में आ गए। नियमानुसार प्रत्याशी नवल किशोर सहित पांच लोगों को अंदर भेजा गया। 15 से अधिक लोगों के कलेक्ट्रेट गेट तक आने से आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का उल्लघंन होना पाया गया। कोतवाल हरिश्याम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने पर सपा प्रत्याशी सहित 54 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है