अन्यउत्तर प्रदेश

सशक्त पीली सेना दिलाएगी पीड़ित महिला को न्याय डीएसपी से की मुलाकात

आगरा। सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एक पीड़ित परिवार डीसीपी से मिला और न्याय की गुहार लगाई। बताया गया है कि 2 दिन पहले यह मामला  संज्ञान में आया और पीड़ित लड़की ने संस्था से मदद मांगी उसका कहना था की रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इस बारे में और जानकारी देते हुए लड़की के घर वालों का और लड़की का कहना था कि शादी के बाद उस बच्ची का इतना कसूर था कि उसके दो बेटियां हुई बस इस बात की उसकी सजा दी गई। उसके साथ दुर्व्यवहार व्यवहार किया गया मारा पीटा गया और घर से निकाल दिया गया 25 लाख की डिमांड के साथ तीन तलाक देकर हमारा कहना है कि बेटा या बेटी जो भी हो उसमें मां का कोई हाथ नहीं होता वह ऊपर वाला जानता है कि वह किसको भेज रहा है।

पीड़िता की गुहार पर पीली सेना ने डी एस पी से मुलाकात कर अवगत कराया कि बेटा हो या बेटी इसमें अकेले मां को दोषी क्यों माना जाता है आज वह मां अपनी बेटियों के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए डीएसपी साहब ने हमें आश्वासन दिया है। साथ ही विमलेश को आदेश दिया है गिरफ्तारी का अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बच्चियों के साथ वही धरने पर पर बैठ जाएंगे कलेक्टर पर क्योंकि हमारा मानना है की बेटियों के सम्मान बिना हर बदलाव अधूरा है औरत अगर ममता की मूरत है तो दूसरा नाम काली भी है। डीएसपी से मिलने वालों में पीली सेना से मुहम्मद ताज ,शानू खान, दानिश खान, इरशाद कुरैशी ,सरफराज हरिकिशन हिना नसीम बिल्किस अल्फा शमीम तरन्नुम अनिका रेखा फरजाना रेशमा अनिका आदि मौजूद थी