उत्तर प्रदेश

नगला भीमसेन के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

संवाद। नूरूल इस्लाम

स्कूल की जमीन का फर्जी बैनामा का लगाया आरोप

कासगंज। तहसील पटियाली के गांव नगला भीमसेन में मंगलवार को लोगों ने वोट का बहिष्कार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया,मतदाता सूची के हिसाब से पोलिंग बूथ पर कुल 863 मतदाता है जब 11:00 बजे तक पोलिंग शुरू नहीं हुई तो आनन फानन में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एसडीएम कुलदीप सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और लोगों को समझाने में सफल हुए,कड़ी मशक्कत के बाद पोलिंग शुरू हो सकी,ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन का फर्जी बैनामा का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था ग्रामीणों के अनुसार सालों से स्कूल की जगह थी लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से किसी और के नाम पर बैनामा कर दिया गया है।

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी पटियाली,क्षेत्राधिकारी सहावर,कोतवाली प्रभारी सहावर ने ग्रामीणों को वोट डालने के लिए राजी कर लिया है।

एसडीएम कुलदीप सिंह के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद लोग वोट डालने के लिए राजी हो गए और पोलिंग को शुरू कराया जा सका।