जीवन शैली

भीषण गर्मी से पशु-पक्षियों को बचाने के लिए श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने की पहल

100 स्थानों पर शुरू किया प्याऊ, एमएलसी डॉ आकाश ने किया उद्घाटन

आगरा। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से बेजुबान पशु-पक्षियों को बचाने के लिए श्री बांकेबिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने बड़ी पहल की है। बिना किसी सरकारी मदद के सोसाइटी द्वारा 100 स्थानों को चिह्नित करके प्याऊ लगाए गए हैं। शनिवार को सेक्टर 3 स्थित होटल ग्वाल पैलेस के बाहर आयोजित कार्यक्रम में इस प्याऊ का उद्घाटन एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल द्वारा किया गया।इस मौके पर उन्होंने सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी से पशु-पक्षियों को बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम यही है कि अधिक से अधिक प्याऊ लगाए जाएं। घरों की छत पर किसी बर्तन में पानी भरकर रखा जाए। इसके अलावा घरों के बाहर मिट्टी के बड़े कटोरों में पानी भरकर रखा जाए। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी आम लोगों से लेकर पशु-पक्षियों तक की सेवा करने में लगी हुई है।बिना किसी सरकारी मदद के यह सेवा आने वाले तीन महीने तक चलेगी। अलग अलग प्याऊ खोल रहे है तो गायों के लिए टंकियां रखवाने का कार्य किया जा रहा है।

सोसाइटी से जुड़े डॉ योगेश बिंदल,डॉ कैलाश सारस्वत, विकास भारद्वाज, अमित रावत,पवन कुमार मिश्रा,नकुल सारस्वत,रामू परमार, संजय बंसल,भुवन बंसल,गीता रानी ने कहा कि गर्मियों के दिनों में पानी की सेवा सबसे बड़ा परोपकार माना जाता है।सभी अतिथियों ने श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी परिवार की सराहना की।श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि इस बार 100 से ज्यादा स्थानों पर टंकियां रखवाने का संकल्प लिया गया है।इसके लिए उन्होंने टंकियां एडवांस में बनवाई हैं।इनमें से दर्जनो टंकियां लेकर उन्हें रखवा दिया है। यह टंकियां ऐसे स्थान पर रखवाई गई हैं, जहां पर लोगों ने बेजुबान पशु पक्षियों जानवरों के लिए टंकियों में पानी भरने का संकल्प लिया है।

इस मौके पर लंकेश दीपक सारस्वत,नवल बाबा,अविनाश वर्मा, गब्बर राजपूत,प्रवीन शर्मा आदि