शिक्षा / सरकारी नौकरी

नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप 2024 के विजेता बने प्रिल्यूड और सेंट एंडूज स्कूल

स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में किया था देशभर से 3000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग
17 श्रेणियों में हुई थी आनलाइन− आफलाइन प्रतियोगिता, आगरा के छह स्कूलों ने की थी मेजबानी
इतिहास एवं संस्कृति विभाग, डॉ बीआर आंबेडकर वि वि के सहयोग से पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा। स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये गए नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में सम्पन्न हुआ।
सोमवार को संस्कृति भवन में डॉ बीआर आंबेडकर विवि के इतिहास एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से स्वास्तिक हैंडराइटिंग वेलफेयर ट्रस्ट ने पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो सुगम आनंद(पूर्व वाइस चांसलर, डॉ. बीआर आंबेडकर विवि), मुख्य अतिथि मुकेश जैन (संस्थापक, हेल्प आगरा), डॉ सुशील गुप्ता(अध्यक्ष अप्सा फियस्टा), प्रांजल शर्मा और अपूर्वा शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंट एंड्रूज स्कूल), अनिमेष दयाल और शुभि दयाल (मैनेजिंग डायरेक्टर सनफ्लावर पब्लिक स्कूल), निधि तिवारी(सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सुभाष पार्क), संस्था के संस्थापक शिशिर मित्तल और अध्यक्ष विनीता मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
आर्ट आफ लिविंग की जोनल कार्डिनेटर डॉ रश्मि मिश्रा और इंटरनेशनल योगा ट्रेनर रुचिरा ढल द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया गया।
अध्यक्ष विनीता मित्तल ने बताया कि नेशनल पेनमेन चैंपियनशिप 2024(एनपीसी) प्रतियोगता विगत चार वर्षाें से आनलाइन आयोजित की जाती रही है। इस वर्ष प्रथम बार प्रतियोगता आनलाइन के साथ आफ लाइन भी रखी गयी थी। जिसमें आगरा के छह स्कूल प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, श्रीराम सेनटेनियल स्कूल और बलूनी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगताएं विगत दिनों करायी गयी थीं। जिसमें शहर के करीब 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। वहीं आनलाइन प्रतियोगिता में 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता संयोजिका श्रुति दास ने बताया कि एनपीसी 2024 में 17 श्रेणियों में प्रतियोगताएं संपन्न हुयीं। जिसमें रंगोली− अल्पना, ड्राइंग पेंटिंग, स्कैचिंग− शेडिंग, मंडाला आर्ट, ग्रीटिंग कार्ड मैकिंग, हिंदी− अंग्रेजी निबंध लेखन, हिंदी− अंग्रेजी सुलेख, कर्सिव राइटिंग, श्लोक लेखन, कविता, स्लोगन, पोस्टर− कोलार्ज मैकिंग आदि प्रतियोगिताएं हुयीं थीं।
प्रतियाेगताओं में निर्णायक की भूमिका आदर्श नंदन गुप्त, श्रुति सिन्हा, डॉ मंजू गुप्ता, कुमार ललित, अशाेक बत्रा, डॉ मनोज कुमार, डॉ आभा, डॉ रुपाली खन्ना, डॉ मृदुल जुनेजा, नरेंद्र सोलंकी, दीप्ति जादौन और सोनिया खुराना ने निभायी।
आफ लाइन हुईं सभी प्रतियोगिताओं में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल और सेंट एंड्रूज स्कूल आगरा से अव्वल रहे। दोनों स्कूलों को एनपीसी चैंपियंस ट्राफी प्रदान की गयी।
आयोजन में म्यूजिक मंत्रा डांस अकेडमी के निदेशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुयीं। महाबल योग संस्थान के निदेशक नीरज कांत शर्मा के निदेशन में बच्चों ने दीप योग प्रस्तुत किया। वनवासी कल्याण आश्रम की बालिकाओं ने देवी स्तुति की।
कार्यक्रम में सविता मित्तल, मनीष अग्रवाल, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, रीनेश मित्तल, रीनू त्रिवेदी, अरविंद श्रीवास्तव, पंडित सुनीत गोस्वामी, विक्रम जैन, तरंग त्रिपाठी, सिद्धार्थ मित्तल, इति गोयल, प्रांकुर जैन, दिनेश पचौरी, कैलाश चंद्र वर्मा, मीना वर्मा, डॉ कुसुम चतुर्वेदी, श्रुति सिंघल, निशिराज, रितु गोयल, राजकुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे। व्यवस्थाएं स्वास्तिक टीम ने संभालीं।