उत्तर प्रदेश

कासगंज में महात्मा गांधी को पहनाया गया भगवा कपड़ा, कांग्रेसियों में आक्रोश किया प्रदर्शन

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। अराजक तत्वों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भगवा कपड़ा पहना दिया गया सूचना मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी वहां पहुंचे बड़ा सवाल यह है गांधी जी की प्रतिमा के ठीक सामने नदरई गेट पुलिस चौकी भी है कावड़ यात्रा भी चल रही है पुलिस मुस्तैद होने का दावा भी कर रही है जिनकी वजह से आज भारत खुली हवाओं में सांस ले रहा है उन्हीं के साथ ही यह घिनौना आचरण समाज में बंटवारे को जन्म देने वाली घिनौनी मानसिकता है। उक्त घटना में कांग्रेस महासचिव अमित पाठक के नेतृत्व में धरना गांधी प्रतिमा पर दिया गया प्रभारी निरीक्षक कासगंज ने आकर गांधी जी की प्रतिमा से भगवा कपड़े को उतारा किंतु हमारे द्वारा उप जिलाधिकारी कासगंज क्षेत्रअधिकारी कासगंज को घटनास्थल पर बुलाया गया उक्त अधिकारीगण मौके पर आए कांग्रेस द्वारा नदरई गेट चौकी के एस.आई कांस्टेबल को सस्पेंड करने गांधी जी की प्रतिमा को ग्लास प्रूफ किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसमे कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन उपजिलाधिकारी संजीव कुमार व क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान द्वारा दिया गया
इस मौके पर पंडित पाठक महासचिव, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश धनगर सुशील शर्मा मीनाक्षी गौड दीपू पांडे आदि कांग्रेस में उपस्थित रहे।