राजस्थान

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई जवाहर-लाल नेहरू चिकित्साल में ट्रैफ़िक व्यवस्था का निरीक्षण किया

संवाद।।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई जवाहर-लाल नेहरू चिकित्साल का किया निरक्षण जो आम रास्ता बना हुआ है उस आम रास्ते के लिए उन्होने लोहे के गार्डर लगाकर बैरिकेड की व्यवस्था बनाने के लिए कहा और केवल टू वीलर के लिए ही रास्ता रखने की बात कही एम्बुलेंस आने पर उसको रेलिंग खोलकर आने के लिए व्यवस्था बतायी गई इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी एम्बुलेंस का जायज़ा लिया और उनकी व्यवस्था हेतु चिकित्सालय में एक निश्चित स्थान पर सेंटर बनाने हेतु बात कही ताकि सभी एम्बुलेंस का बारी बारी से नंबर आ सके और एम्बुलेंस यहाँ से दूर अग्रसेन स्कूल के पास खड़ी हो सके । इसके बाद उन्होंने यहाँ की ट्रैफ़िक व्यवस्था हेतु निगम के आला अधिकारियों से संपर्क कर इसको दुरुस्त कराने के निर्देश दिए ।
चिकित्सालय के ओ एस टी सेंटर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल सामरिया ,अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे एवं डॉक्टर चरणसिंह जिलोवॉ द्वारा पुलिस अधीक्षक जी का स्वागत किया गया सेंटर पर जिला पुलिस अधीक्षक साहब ने व्यसन मुक्त एवं साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को जानकारी दी और अंगदान हेतु पुलिस लाइन में कार्यक्रम हेतु आमंत्रित भी किया इसके बाद अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई को जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए हृदय से समर्पण हेतु धन्यवाद दिया