देश विदेशमनोरंजन

म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे

नई दिल्ली। गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है जिसे पढ़ने के बाद आप आग बबूला हो जाएंगे. इन्होंने ना केवल महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया बल्कि ये भी कहा कि म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे. ये सब विवादित बाते फेमस सिंगर ने एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू में कहीं. जिसके बाद से उनका विवादित बयान मिनटों में वायरल हो गया.

अभिजीत भट्टाचार्य ने आरडी बर्मन से महात्मा गांधी की तुलना करते हुए कहा- ‘म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे. महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता थे. लेकिन आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे.’

इसके साथ ही महात्मा गांधी पर विवादित बयान देते हुए अभिजीत ने कहा- ‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए थे. भारत तो पहले से ही भारत था. पाकिस्तान को बनाया गया. ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया. जन्मदाता तो वो थे. पिता नो थे. दादा वो थे. नाना वो थे और सबकुछ तो वही थे.’

स्रोत। फेसबुक वाल