आपसी प्रेम व संस्कृति हमारी धरोहर,इसे नष्ट नहीं होने देंगे।: नईम खान
जालंधर (मजहर): मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने आज पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी से मुलाकात की और मुल्क में बढ़ रही नफरत पर लगाम लगाने और अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुस्लिम समाज से किये जा रहे भेदभाव और उसकी रोक थाम पर विशेष चर्चाएं कीं।
मुलाकात के बाद शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी ने पंजाब केसरी पत्रकार से बातचीत में कहा कि समाज और राजनीति में जो नफरत की आंधी चल रही है, वह नई नहीं है। दुनिया के कई देशों में ऐसे दौर आए हैं, जब घृणा मनुष्य के मन में इस तरह हावी हो गई है कि उसने आपसी प्रेम को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। वह हिटलर का जर्मनी हो, स्टालिन का रूस हो लेकिन कहते हैं कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। जब-जब समाज और राजनीति में नफरत बढ़ी है, तब-तब उसकी ही कोख से उसे हराने वाले पैदा हुए हैं। हालात जरूर बदलेंगे हमें मोहब्बत को आम करने के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए।
एडवोकेट नईम खान ने कहा कि इस वक्त सियासी लीडरों ने नफरत को राजनीति का हथियार बना लिया है। आज हमारे समाज में राजनीति में जो नफरत का जहर घुल रहा है, इससे आपसी भाईचारा व प्रेम खत्म हो रहा है। हमारी धरोहर, हमारी संस्कृति भी नष्ट होती नजर आ रही है। अब जरूरत है के नफरत को मोहब्बत में बदल जाए वरना हमारा मुल्क भारत दुनिया के सबसे कमजोर देश में शामिल हो जाएगा।
वहीं एडवोकेट नईम खान ने शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी को भारत के 100 प्रभावशाली मुस्लिम लीडरशिप की लिस्ट में आने पर गुलदस्ता पेश करके मुबारकबाद दी।