अध्य्क्ष पद के चुनाव में रियाज़ अहमद मंसूरी जीते
संवाद।। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । मंसूरी समाज़ अजमेर के अध्य्क्ष पद के चुनाव में
रियाज़ अहमद मंसूरी की जीत 26,जवरी गणतंत्र दिवस के पर्व पर मंसूरी समाज़ की मस्जीद मंसूरियांन में झण्डा रोहण के बाद मंसूरी समाज़ के अध्य्क्ष के पद के लिए आम चुनाव हुए जिसमे समाज़ के हर व्यक्ति ने हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया सुबह 11,बजे से चली चुनाव प्रतिक्रया दोपहर 3 बजे समाप्त हुई। जिसमे 175,मत पड़े ,रियाज़ अहमद मंसूरी को
122, वोट प्राप्त हुए ,नसीर मो, मंसूरी को 49,वोट मिलेव 4 वोट खारिज़ हुए,
रियाज़ अहमद मंसूरी 75 वोट से विजय हुए
रियाज़ अहमद मंसूरी ने जीत के बाद समाज़ के सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए.समाज़ को संबोधित किया
समाज़ ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाऊगा। समाज़ के सभी लोगो को साथ लेकर समाज हित के कार्य करूंगा,बहुत जल्द नई कार्य करणी बना कर
समाज की तरक्की हो ऐसा काम करेंगे ।