पंजाब

मोहम्मद सुलेमान को मक्का मदीना उमरा के लिए रवाना किया

जालंधर  (मजहर): कोट सिद्दीक जालंधर के रहने वाले मोहम्मद इरफान ठेकेदार के पिता मोहम्मद सुलेमान को आज मुस्लिम समाज के लोगों ने उमरा के लिए रवाना होने से पहले फूलों का हार पहनाकर मुक़द्दस सफर मक्का मदीना के लिए रवाना किया।


उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सुलेमान बिहार के जिला सुपौल के नरपत पट्टी गांव के रहने वाले हैं। उन्हें आज पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य मोहम्मद कलीम आजाद, पंजाब केसरी ग्रुप के पत्रकार मजहर आलम, अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, एडवोकेट रफीक आजाद, मौलाना अबु बकर, मोहम्मद शाहिद, सैजुब ठेकेदार कपुरथला, आशिक, आफताब, रेहान, अब्दुल वहाब व अन्य शहर वासियों ने फूलों का हार पहनाकर मुबारकबाद पेश की। 23 मार्च को वह दिल्ली एयरपोर्ट से जद्दा के लिए रवाना होंगे उनका यह सफर 20 दोनों का होगा।