उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मुख्यमंत्री युवा उद्यमि विकास योजना से मिला ढ़ाई लाख का लोन, अपने साथ साथ और दो लोगों को दिया रोजगार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमि विकास योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थी के कार्यस्थल पहुंचे जिलाधिकारी, लाभार्थी से वार्ता कर प्राप्त की जानकारी।

आगरा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमि विकास योजनान्तर्गत चयनित रामचन्द्र सिंह के कार्यस्थल पहुंचकर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने लाभार्थी से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।
लाभार्थी रामचन्द्र सिंह पुत्र कल्लू अहीरवार के कार्यस्थल राम भाई कार सर्विस सेन्टर, शमशाबाद रोड, जीआरपी हास्पिटल के पास जिलाधिकारी ने पहुंचकर उनसे वार्ता की, वार्ता में रामचन्द्र सिंह ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक के सदर बाजार शाखा में संचालित है।

जहां से उन्हें 2.5 लाख का लोन योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुआ है, जिसमें मशीनरी क्रय हेतु 50 हजार तथा अन्य कार्यों हेतु 02 लाख रूपये मिले हैं, जिससे उन्होंने 50 हजार रूपये कि कार पुलिंग मशीन का क्रय किया है, जिसके द्वारा वह गाड़ियों के इंजन को निकालकर उसकी मरम्मत आदि का कार्य करना प्रारम्भ किया है। जिलाधिकारी द्वारा योजना की जानकारी कैसे हुई पूछने पर बताया कि उनके दुकान में एक ग्राहक आते हैं, जिन्होंने दुकान में कार्यों को बढ़ाये जाने की चर्चा करते हुए योजना के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए मेरे द्वारा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया गया जहां से उन्हें योजना की जानकारी के साथ साथ अन्य सुविधायें भी प्रदान की गई और इसमें उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई अन्य खर्च नहीं किया है।

रामचन्द्र ने बताया कि अब उनकी मासिक आय लगभग एक लाख रूपये है, जिसमें से उनके अधीन कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को 15 व 18 हजार मासिक वेतन दिया जाता है तथा दुकान का किराया व अन्य खर्चे निकाल कर लगभग 20 से 25 हजार रूपये भी उन्हें बच जाते हैं। रामचन्द्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इस योजना से हमें अत्यधिक लाभ मिला है, जिससे हम अपने कार्यों को और बढ़ाकर आय भी बढ़ा रहे हैं, इस योजना से युवाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ साथ वह रोजगारदाता भी बन रहे हैं।