Report।। MASOOD TAIMURI
इटावा। एसएमजीआई के बी. फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, (सीडीआरआई) लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण किया।
एसएमजीआई के डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों को सीडीआरआई लखनऊ के सेमिनार हॉल में सीडीआरआई कैंपस और उसकी वर्किंग यूनिट्स को वीडियो द्वारा विस्तार से दिखाया गया। सीडीआरआई के एकेडमिक अफेयर यूनिट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डा. संजीव यादव एवं टाक्सिकोलॉजी की सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डा. सारिका सिंह ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
जिसमें छात्रों को सीडीआरआई की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा यह भी बयाया गया कि शोध के क्षेत्र में जाकर आप किस प्रकार से अपना कैरियर वैज्ञानिक के रूप में भी बना सकते हैं। प्रेज़ेटेशन के दौरान छात्रों ने शोध के प्रति अपनी विशेष जिज्ञासा प्रदर्शित की । बी. फार्म चतुर्थ वर्ष के छात्र अमित कुमार ने सीडीआरआई संस्थान के प्रति अपने विचार भी प्रस्तुत किये जिसको सभी ने सराहा। तत्पश्चात सभी छात्रों को फार्मास्युटिक्स, फार्माकोलॉजी एवं फार्माकैमिस्ट्री लैबों का भ्रमण कराया गया जिसमें छात्रों को शोध के बारे में तथा उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के रसायन,उपकरणों का विवरण भी प्रशिक्षण सत्र में प्रदान किया गया। मैडिसिनल एवं प्रोसेस्ड कैमिस्ट्री के प्रिंसिपल साईंटिस्ट डा. रनवीर सिंह ने छात्रों को डिस्टिलेशन एवं प्युरिफिकेशन के बारे में डेमो दिखाया तथा गन्ने से सीएमसी पालिमर को बनाने की प्रक्रिया भी दिखाई। सीआरआई के टैक्निकल असिस्टेंट नितिन तिवारी ने कैपस में भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग किया।
एसएमजीआई के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने सीडीआरआई की निदेशक डा. राधा रंगाराजन का विशेष आभार व्यक्त किया एवं इस शैक्षिक भ्रमण के लिये डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा तथा समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। भ्रमण का नेतृत्व डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने किया तथा विभागाध्यक्ष डा. रेहान उद्दीन, एसोसिएट प्रोफेसर श्वेता सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर दानिश खान एवं स्टाफ बृजेन्द्र ने छात्रों का कुशल मार्गदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण मैं कई नए शोध अनुभव भी प्राप्त किए।