संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। राजनीति केवल भाषणों और वादों की नहीं, जनसेवा, आस्था और संस्कारों की होती है सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी नेबार -बार यह सिद्ध किया है। इसी क्रम में हनुमान जन्मोत्सव पर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने श्रद्धा, सेवा और संस्कृति का ऐसा संगम प्रस्तुत किया जिसने जनमानस का दिल जीत लिया। उन्होंने चित्रकूट की पवित्र नगरी कामदगिरि में भगवान कामतानाथ जी का विधिवत पूजन, परिक्रमा और हनुमान आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

विधायक ने केवल धार्मिक रस्में नहीं निभाईं, बल्कि परिक्रमा मार्ग पर मौजूद वानरों को अपने हाथों से फल व चना खिलाकर करुणा और सेवा का भी परिचय दिया। उन्होंने कहा कि, “हमारी संस्कृति हमें हर जीवन रूप में ईश्वर देखने की शिक्षा देती है। हनुमान जी की सेवा और भगवान कामतानाथ का आशीर्वाद हमारे क्षेत्र के लोगों को हमेशा मार्गदर्शन देता रहेगा। मेरी प्रार्थना है कि हर परिवार सुख, शांति और स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहे।”
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हाल के दिनों में न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया, बल्कि उन्होंने गाँव-गाँव जाकर सरकार की नीतियों को जनता तक पहुँचाया। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान उनका यह धार्मिक यात्रा कार्यक्रम यह दर्शाता है कि एक जनप्रतिनिधि जब धर्म और कर्तव्य दोनों में संतुलन स्थापित करता है, तभी जनता का विश्वास दृढ़ होता है। धार्मिक पर्वों पर जब जनप्रतिनिधि समाज और संस्कृति से जुड़ते हैं, तो केवल आस्था नहीं, भरोसे का सेतु बनता है।