पंजाब

एहसान उल हक की आत्मिक शांति के लिए ‘दुआ-ए-मगफिरत’ प्रोग्राम आज

जालंधर (मजहर): जालंधर मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रधान और पंजाब के बड़े शिक्षकों मे शुमार आईएएस/ आईपीएस मेंटर एहसान उल हक जिनका पिछले दिनों 9 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया था, उनकी आत्मिक शांति के लिए दुआए मगफिरत प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार 15 अप्रैल को के.एल सहगल मैमोरियल हॉल, शहीद उधम सिंह नगर में दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। इसमें उनके पारिवारिक सदस्यों सहित पंजाब पुलिस के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस एम.एफ फारुकी (आईपीएस) सहित धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से भी लोग पहुंचेंगे। एहसान उल हक जिनकी तरफ से देश सहित विदेशों में एजुकेशन को लेकर बड़े इंस्टिट्यूट में लेक्चर देते रहे है। उनकी तरफ से कई स्टूडेंट्स को यूपीएसई की तैयारी करवाते हुए उन्हें आईएएस और आईपीएस बनने में अहम भूमिका निभाई गई है। जालंधर मैनेजमेंट एसोसिएशन के अंडर ही उनकी तरफ से कई बड़े लेक्चर और स्टूडेंट्स के लिए कार्यक्रम भी आयोजित करवाए है।

जालंधर निवासियों का कहना है कि पंजाब एक अच्छे शिक्षक से महरूम हो गया है।
इसकी जानकारी उनके बड़े बेटे खुर्रम हक व नजम हक़ ने दी है।