नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

समाजवादी पार्टी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस हमले को “कायराना और बर्बर कृत्य” बताया, जो देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है। पार्टी ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा शासन संवेदनशील क्षेत्रों, विशेषकर कश्मीर घाटी में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बार-बार असफल रहा है।
पार्टी ने केंद्र सरकार से इस पूरे मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है तथा आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए कहा है कि केवल शोक व्यक्त करना पर्याप्त नहीं है – सरकार को पीड़ितों के पुनर्वास के लिए ठोस और सहानुभूतिपूर्ण कदम उठाने चाहिए।
पार्टी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि आतंकवाद केवल व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता पर हमला है, जिसका जवाब राष्ट्रीय एकता, दृढ़ संकल्प और कठोर कार्रवाई से ही दिया जा सकता है।
यह बयान जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से समाजवादी पार्टी के महासचिव द्वारा जारी किया गया।