आगरा।बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में पुरातन छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं ईश वन्दना से किया गया। कार्यकम की संयोजिका प्रो० शशि प्रभा वाष्र्णेय ने सभी का स्वागत किया। सभी पुरातन छात्राओं ने मंच पर अपने विचारों को साझा किया। महाविद्यालय के प्राचीन गौरव यहाँ के अनुशासन, शिक्षिकाओं के अपनत्व सहयोग एवं कुशल निर्देशन को अपनी उपलब्धियों का कारण बताया। जो छात्रायें कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाईं थी उन्होंने अपने विडियों क्लिप के द्वारा महाविद्यालय के प्रति आभार एवं अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं ने भी इनसे वार्तालाप कर प्रेरणा ग्रहण की। मुख्य अतिथि डा० बीना गुप्ता जो कि महाविद्यालय के द्वितीय वैच की छात्रा रहीं। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय ही हमारी ज्ञानस्थली एवं कर्मस्थली रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा० पूनम सिंह ने सभी का स्वागत, आभार व्यक्त किया। डा० रेखा सिंह ने पुरातन छात्रा सम्मेलन का परिचय प्रस्तुत किया।
इस सम्मेलन में 51 भूतपूर्व छात्राओं ने अपने पंजीकरण करवाये। भूतपूर्व छात्राओं में डा० आशा अग्रवाल, डा० सुशीला सिंह, डा० सरोज भागर्व, डा० माला गुप्ता, डा० अलका सिंह, डा० वीना गुप्ता, डा० शकुन्तला बन्सल, डा० रमा, डा० अन्जू गोयल, डा० ममता भारती, डा० वैशाली शर्मा, डा० मंजरी शुक्ला, डा० साधना सिंह, डा० रचना सिंह मौजूद रहीं।